कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने कहा कि यदि बच्चों का तन-मन स्वास्थ्य रहेगा तभी उनका शिक्षा में भी मन लगेगा, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन योग, व्यायाम आदि करना चाहिए और जंक फूड का त्याग
कर संतुलित एवं पोषण युक्त आहार लेना चाहिए। कहा कि योग से कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल जाती है। अभिभावकों को बच्चों को बचपन से ही योग एवं व्यायाम करने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसानों का अभ्यास करवाने के साथ ही पोषण युक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई। प्रार्थना सभा में बच्चों फ्री-हैण्ड व्यायाम करवा कर आत्म शान्ति से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए फिट बॉडी-फिट माइंड-फिट इन्वायरमेंट के विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उप-प्रधानाचार्य विपिन जदली, पुष्पा केष्टवाल, रेखा देवी, कविता रावत, राखी नेगी, अनिल, सुलभा, विवेक चन्द्र ध्यानी आदि मौजूद रहे।
बच्चों को बताए जंक फूड से होने वाले नुकसान
कोटद्वार। कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल में फिट इंडिया अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस दौरान विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, योग, खेल आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।