शिक्षक के लिए सिखाना और सीखना दोनों जरूरीः  प्रो. श्रीनिवास

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर(एफडीसी) की ओर से आयोजित ओपेशन एजुकेशनल प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गई है। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईसीटी, नीपा दिल्ली के हेड प्रो. के श्रीनिवास ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद उसकी यथोचित कार्ययोजना तथा शिक्षण प्रक्रिया में भी प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के लिए जितना जरूरी सिखाना है उतना जरूरी ही सीखना भी है। चौरास परिसर स्थित शैक्षणिक गतिविधि केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण के समापन पर डीन स्कूल ऑफ साइंस प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि शिक्षक का व्यक्तिव प्रभावी होना चाहिए। उसकी रूचि ज्ञानवर्धन में होनी चाहिए। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक प्रो. इंदू पांडेय खंडूड़ी ने कहा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कें अंतर्गत नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड से आए शिक्षक प्रतिभागियों ने सात दिनों तक सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। कहा प्रभावी शिक्षक बनने के लिए बदलते परिवेश में शिक्षकों का ज्ञान अद्यतन प्राथमिक आवश्यकता है। मौके पर एफडीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर डा. धनंजय कुमार पांडेय, डा. राहुल कुंवर, डा. कविता भट्ट, डा.अजय सेमल्टी, डा. मोना सेमल्टी, विवेक कुंवर, धूम सिंह, ओमप्रकाश, पारूल, बलवीर, जगदंबा आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।