चमोली। ब्लाक सभागार में आयोजित समाजकल्याण विभाग के शिविर में 415 से अधिक पेंशनरों का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। इस अवसर पर केलापानी के दिव्यांग को कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराया गया। शुक्रवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी ने किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने शिविर में स्वरोगार बाल संरक्षण योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन 15, दिव्यांग पेंशन 10, विधवा पेंशन 15, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 05, अनुसूचित जाति पुत्री विवाह योजना 03, तथा समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों का चयन किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, खंड विकास अधिकारी आरएस राणा, समीर मिश्रा, बीरेंद्र बिष्ट, विजय शाह सहित समेकित बाल संरक्षण योजना से जुड़े हुए कर्मी मौजूद थे।
कर्णप्रयाग के शिविर में 415 पेंशनरों का हुआ सत्यापन