लाटा विद्युत सब स्टेशन को चालू करने की मांग
टिहरी। चमियाला कस्बे के लाटा में तैयार विद्युत सब स्टेशन को क्षेत्र के लोगों ने संचालित करने की मांग की है। बताया सब स्टेशन का भवन एक वर्ष पूर्व तैयार होने के बाद भी ऊर्जा निगम लाटा सब स्टेशन को चालू नहीं कर रहा है। उन्होंने डीएम से लाटा सब स्टेशन से संचालित करने की मांग की है। भिलंगना ब्लॉक के चमियाला कस्बे से सटे लाटा में ऊर्जा निगम का नया विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार है। सब स्टेशन से बाल गंगा घाटी के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति संचालित की जानी है। खवाड़ा-बासर जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी का कहना कि लाटा में नव निर्मित विद्युत सब स्टेशन का भवन एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो गया था, बावजूद विद्युत विभाग सब स्टेशन को चालू नहीं कर रहा है। विद्युत सब स्टेशन के चालू होने से चमियाला, अपरकेमर, बासर, बुढ़ाकेदार, आरगढ़ और गोनगढ़ पट्टी के कई गांवों को उक्त सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति संचालित होगी। वर्तमान समय में उक्त पट्टियों के गांवों में ऊर्जा निगम के घनसाली विद्युत सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति संचालित होती है। विद्युत लाइन लंबी होने के साथ सभी पट्टियों को एक ही फीडर से विद्युत आपूर्ति सप्लाई की जाती है, जिसके कारण अक्सर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने में भी ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को कई दिन लग जाते है। कहा लाटा विद्युत सब स्टेशन के चालू होने से क्षेत्र के लोगों को विद्युत समस्या से निजात मिल पाएगी। उन्होंने लाटा में नव निर्मित विद्युत सब स्टेशन जल्द चालू करने की मांग की है। संबंध में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। मांग करने वालों में दर्मियान सिंह, अखिलेश भट्ट, अमनदीप,सोहन लाल, राहुल आदि हैं।